63.81 लाख कीमत की शराब,6.5 लाख नकद,लाखों के जेवरात समेत ट्रक, स्कॉर्पियो व अल्टो कार जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार
1 min read

अलवर 18 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव के मध्य नजर नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग के दौरान जिले की बड़ौदा मेव और थानागाजी पुलिस की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में 63.81 लाख कीमत की 6300 लीटर पंजाब निर्मित शराब,6.5 लाख नकद,5.34 लाख कीमत का करीब 9 तोला सोने के जेवरात समेत ट्रक,स्कॉर्पियो व अल्टो कार जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।63.81 लाख रुपए कीमत की शराब जब्त।अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि एसपी चूरू प्रवीण नायक नुनावत से प्राप्त आसूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची व सीओ कमल प्रसाद मीणा के सुपरविजन में गठित टीम द्वारा साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से मंगलवार रात दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर अंतर राज्य चेक पोस्ट शीतल के पास से अंतर राज्य शराब तस्कर राकेश जाट पुत्र नारायण(28)निवासी मोढी थाना खेरोदा जिला उदयपुर को अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के 10 चक्का ट्रक से फर्जी बिल बिल्टी द्वारा पंजाब निर्मित अवैध इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की 25508 बोतल बरामद की गई,जिसमें करीब 6300 लीटर शराब है।जप्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 63 लाख 81 हजार रुपए है।टीम में सीओ लक्ष्मणगढ़ कमल प्रसाद मीणा व सीओ राजगढ़ उदय सिंह मीणा,एसएचओ बड़ौदा मेव ताराचंद शर्मा,एसएचओ एमआईए बिजेंद्र सिंह व एसएचओ रैणी राजेश मीणा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।6.5 लाख रुपए नगद व एक स्कॉर्पियो जब्त एक आरोपी गिरफ्तार।एसएचओ बड़ौदा मेव ताराचंद शर्मा के नेतृत्व में थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर स्थापित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट शीतल पर नाकाबंदी के दौरान 6.5 लाख रुपए अवैध रूप से ले जाते स्कार्पियो चालक भरत पंजाबी पुत्र यशपाल निवासी सेक्टर 13 रोहिणी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया है।89 ग्राम सोने के जेवरात समेत ऑल्टो कार जब्त,दो गिरफ्तार।एसएचओ थानागाजी राजेश कुमार के नेतृत्व में अंतर जिला नाका घाटा बान्दरोल पर नाकाबंदी में मंगलवार रात टीम ने एक ऑल्टो कार सवार गौरव सोनी पुत्र श्याम सुंदर(22) और श्याम सुंदर सोनी पुत्र मुरलीधर(47)निवासी आंतेला थाना भाबरु जिला कोटपूतली को गिरफ्तार कर 89 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये।जिसकी अनुमानित कीमत 5,34000 है।आरोपियों के पास इन जेवरातों का कोई बिल वाउचर नहीं था।

