होटल की आड़ में अवैध केमिकल के व्यापार का भंडाफोड़:प्लास्टिक के ड्रमों में भरा 3900 लीटर एसिड/ केमिकल जब्त,एक गिरफ्तार
1 min read

भीलवाड़ा 18 अक्टूबर। डीएसटी किस मुद्रा पर हमीरगढ़ थाना पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे 48 तखतपुर के पास स्थित होटल देवनारायण के पीछे बने बाड़े में दबिश देकर 20 प्लास्टिक के ड्रमो से 3900 लीटर एसिड/केमिकल जब्त कर आरोपी हरदेवराम बिश्नोई पुत्र सुखा राम(50)निवासी चीर ढाणी थाना पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया।एसपी श्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार को डीएसटी ने थाना हमीरगढ़ को कॉल कर सूचना दी कि तखतपुर में स्थित देवनारायण होटल के पीछे बने बाड़े में हाईवे पर चलने वाले टैंकरों से एसिड निकाल कर बेचने का कार्य किया जाता है।सूचना पर एसएचओ भंवरलाल मय टीम के मौके पर पहुंचे।दबिश में बाड़े में रखे 20 प्लास्टिक के 200-200 लीटर के ड्रमों में भरा करीब 3900 लीटर अवैध एसिड जप्त कर आरोपी हरदेवराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया।आरोपी ने अवैध कार्यों के लिए किराए पर बाड़ा ले रखा था।आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड प्राप्त किया गया है। इससे अवैध एसिड की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

