जमीन कारोबारी मोहम्मद सद्दाम और इम्तियाज अहमद की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई


रांची(झारखंड)।जमीन घोटाला से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में कारोबारी मोहम्मद सद्दाम और इम्तियाज अहमद की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई।मामले में पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई।दोनों की याचिका पर अब 19 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी।आपको बता दें राजधानी रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जीवाड़ा मामले में दोनों को ईडी ने 13 अप्रेल को गिरफ्तार किया था।जिसके बाद से दोनों जेल में बंद है। बता दें,मामले में इम्तियाज अहमद ने 7 अक्टूबर और मोहम्मद सद्दाम ने 9अक्टूबर को अदालत में जमानत याचिका दायर किया है।