छठ पूजा को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट,इन रुट्स पर चलेंगीं स्पेशल ट्रेनें
1 min read

रांची(झारखंड)।छठ महापर्व आने वाला है।छठ पूजा के समय भारत के हर कोने से बिहार आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है।ऐसे में झारखंड से भी बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो चली है।पूजा से चार महीने पहले हीं इस रुट की ज्यादातर ट्रेनों में टिकट वेटिंग में चले जाते हैं।वेटिंग लिस्ट की सूची काफी लंबी है।ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए कुछ कदम उठाने जा रही है। जिसमें स्पेशल ट्रेनों के परिचालन प्रमुख है।रेलवे की तरफ से धनबाद से लेकर सीतामढ़ी के लिए स्पेशल चलाने का फैसला किया गया है।इसको लेकर धनबाद रेल मंडल की तरफ से इसका प्रस्ताव पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय को भी भेज दिया है।प्रस्ताव स्वीकार होते हीं इसकी समय सारिणी और तिथि की घोषणा हो जाएगी।हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस में भी छठ के दौरान लंबी वेटिंग लिस्ट लगी है।ऐसे में धनबाद रेल मंडल धनबाद से गोरखपुर के लिए डुप्लीकेट मौर्य एक्सप्रेस चलाने पर विचार कर रहा है।इस रुट की बिहार जाने वाली एकमात्र ट्रेन है जिसमें काफी ज्यादा भीड़ देखी जाती है।ऐसे में अगर एक और मौर्य एक्सप्रेस चलेगी तो यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी।टिकटों की बुकिंग की समीक्षा की जा रही है।बता दें कि धनबाद होकर चलने वाली राउरकेला-जयनगर, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस और हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है।इसके अलावा अभी मौर्य समेत अन्य दूसरी ट्रेनों की समीक्षा भी की जा रही है।लगभग बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में छठ के दौरान वेटिंग की लंबी सूची है।फिलहाल बुकिंग की समीक्षा की जा रही है।