निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस व एनसीबी जोधपुर की कार्रवाई: राज्य सीमा के नाके पर संदिग्ध 30 लाख रुपये नगद जब्त


चित्तौड़गढ़,27 सितम्बर। राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा पर लगे पुलिस चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस व एनसीबी जोधपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कार सवार गुजरात के जुनागढ़ निवासी जिग्नेश कोठिया से 30 लाख रूपये नगद जब्त किए है।एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर मध्यप्रदेश राजस्थान बोर्डर पर अवैध गतिविधियों पर निगरानी हेतु एएसपी बुगलाल मीना व सीओ निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन एवं एसएचओ कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा के सुपरविजन में एएसआई सुरज कुमार मय जाब्ता द्वारा एनसीबी टीम के साथ जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी में मध्यप्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनो की चैकिंग की जा रही थी।नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक अर्टिका कार आई,जिसमे एक व्यक्ति बैठा था। कार को रूकवा तलाशी ली गई तो बीच वाली सीट पर एक प्लास्टिक के थैले मे 500, 200,100,व 50 रूपये के कुल 30 लाख नोट पाये गये।रूपयों के बारे मे कार चालक गुजरात के वडल,थाना तालुका जिला जुनागढ़ हाल मउ रोड़ नीमच निवासी जिग्नेश भाई कोठिया(36)पुत्र प्रवीण भाई पटेल ने कोई संन्तोषप्रद जवाब नही दिया।इस पर जिग्नेश पटेल को डिटेन कर संदिग्ध 30 लाख रुपये जब्त किये गये।मामले में अग्रिम अनुसधांन जारी है।