चारा घोटालाःसजा की अवधि बढ़ाने वाली याचिका पर दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगी अगली सुनवाई


रांची।चारा घोटाला के देवघर कोषागार मामले में सजा की अवधि बढ़ाने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।जिसमें कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए दिसंबर के दूसरे सप्ताह की तारीख निर्धारित की है।आपको बता दें,कोषागार के मामले में कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को पहले ही साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। जिसकी सजा अवधि बढ़ाने के लिए सीबीआई ने कोर्ट में याचिका दायर गई है।उसी सूचीबद्ध मामले पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।जिसकी अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने दिसंबर के दूसरे सप्ताह की तारीख निर्धारित की है।लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाला से जुड़े देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में आरसी 64 ए/96 के तहत मामला दर्ज कराया गया था।लालू यादव पर तकरीबन 96 लाख रुपए की अवैध निकासी का आरोप भी लगा था।वहीं मामले में धारा 120(बी),420,467,468, 471,477, 477(ए) के तहत लालू प्रसाद यादव को कोर्ट ने दोषी करार दिया था जिसके बाद उन्हें साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई थी।इसी सजा की अवधि बढ़ाने के लिए सीबीआई ने याचिका दाखिल की है।