वैशाली में सराय SHO बिदुर कुमार समेत 4 निलंबित,चारो के खिलाफ FIR दर्ज


पटना ब्यूरो।वैशाली जिले के सराय थानाध्यक्ष विदुर कुमार द्वारा जप्त शराब की हेरा फेरी कर शराब माफियाओं के साथ सांठ गांठ को लेकर वैशाली एसपी ने थानाध्यक्ष विदुर कुमार को निलबित कर दिया है।इनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की की गई है।हालांकि थानाध्यक्ष विदुर कुमार गिरफ्तारी की खबर है,परंतु आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।इसके साथ ही चार अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर उनके विरुद्ध भी नामजद प्राथमिकी की गई है।बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मालखाने में जप्त 3728 लीटर शराब का विनिष्टिकरण होना था परंतु थानेदार ने मात्र 2782 लीटर शराब विनिष्टिकरण कर बाकी शराब को माल खाने में रखवा लिया।सूत्रों के अनुसार बची हुई माल खाने की शराब की सौदेबाजी की सूचना अधिकारियों तक पहुंची और आनन फानन में जांच के बाद थानाध्यक्ष विदुर कुमार और चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई।