सीआईडी जयपुर की टीम ने 30 हजार के ईनामी मोस्ट वांटेड को एमपी के उज्जैन से किया डिटेन


जयपुर 21 अगस्त।पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने जोधपुर जिले के थाना ओसिया और लोहावट के तीन आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 30 हजार रुपए के इनामी मोस्ट वांटेड रणजीत सिंह पुत्र लाल सिंह राजपूत निवासी बजरंग गढ़ थाना हथूनिया जिला प्रतापगढ़ को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से डिटेन किया है।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम लगातार हार्डकोर एवं इनामी बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। टीम को सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश रणजीत सिंह मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में फरारी काट रहा है।यह सूचना जिला चित्तौड़गढ़ से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह द्वारा पुख्ता की गई।सूचना पुख्ता होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन तथा पुलिस निरीक्षक रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह एवं कांस्टेबल रमेश की टीम द्वारा उज्जैन पहुंच वांटेड बदमाश रणजीत सिंह को डिटेन किया गया।एडीजी श्री एमएन ने बताया कि आरोपी रणजीत सिंह को चित्तौड़गढ़ जिले की सदर थाना पुलिस को सौंपा गया है।आरोपी थाना लोहावट एवं ओसियां पर दर्ज हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के 3 प्रकरण में लम्बे समय से वांछित है।इसके पकड़े जाने की सूचना उन्हें दी जा चुकी है।इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह की विशेष भूमिका रही।इससे पहले भी कुख्यात तस्कर कमल राणा की गिरफ्तारी ने महावीर सिंह का अहम रोल था।टीम में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के साथ चित्तौड़गढ़ से अटैच कांस्टेबल रमेश शामिल है।