नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
1 min read

बाड़मेर 27 जुलाई।नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप के मामले में थाना शिव पुलिस की टीम द्वारा मुख्य आरोपी रामा राम जाट पुत्र खेराज राम निवासी बाँकाणियों का वास थाना रीको को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि घटना के संबंध में 21 जुलाई को नाबालिक के भाई द्वारा थाना शिव पर रिपोर्ट दी गई कि उसकी बहन को गिफ्ट देने के बहाने रामाराम ने सड़क पर बुलाया।जहां रामाराम और उसके दो साथी नशीला पदार्थ पिलाकर कैंपर गाड़ी में बैठा कर उसकी नाबालिग बहन को ले गए। तीनों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे सड़क पर छोड़ कर भाग गए।घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल सिंह के सुपरविजन एवं सीओ धर्मेंद्र डूकिया के नेतृत्व में एसएचओ शिव राम प्रताप सिंह की अलग-अलग टीमें गठित की। गठित टीमों ने संयुक्त प्रयास कर आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से घटना के मुख्य आरोपी रामाराम जाट को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।