अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन,बरेली द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया


लखनऊ ब्यूरो।आज गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन,बरेली पीसी मीना महोदय द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने जनता के व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा व्यापारियों को अपने प्रतिष्टानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की,बाजार में प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल को और अधिक सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिये।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती अंशु जैन एवं क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया उपस्थित रहे।