लालू के करीबी आरजेडी सांसद और एमएलए के ठिकानों पर सीबीआई की रेड
1 min read

नयी दिल्ली/पटना।सीबीआई ने आज भोजपुर के अगियांव में लालू परिवार की करीबी और संदेश से राजद विधायक किरण देवी के ठिकानों पर छापेमारी की।इसके अलावा सीबीआई की एक अन्य टीम ने दिल्ली-एनसीआर में आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता के कई ठिकानों पर छापा मारा है।दोनों जगहों पर रेड अभी दोपहर बाद भी चल रही है।खास बात यह कि किरण देवी के अलावा सांसद प्रेमचंद गुप्ता भी लालू फैमिली के बेहद करीबी हैं।जानकारी के अनुसार सीबीआई ने बालू ठेका में गड़बड़ी और लैंड फॉर जॉब मामले में यह छापेमारी की है।बिहार में अगियांव के साथ ही पटना में भी विधायक के ठिकानों पर रेड चल रही है। राजद विधायक किरण देवी लालू के खासमखास पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं।अरुण यादव बालू के बड़े कारोबारी भी हैं और उन्हीं की जगह उनकी पत्नी किरण देवी को पार्टी ने पिछले चुनाव में संदेश विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था।किरण देवी पहली बार विधायक बनी हैं और उनके पति अरुण यादव की इलाके में शख्सियत बाहुबली नेता की रही है।आज मंगलवार की सुबह से सीबीआई की अलग-अलग टीमें विधायक के विभिन्न ठिकानों पर बिहार में कार्रवाई कर रही हैं।

