लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में चलाई गई विशेष चेकिंग अभियान में 267 बेटिकट यात्री धराये

रांची(झारखंड)।धनबाद रेलखंड के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से रेनुकूट के बीच लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में सीआईटी बीएम पांडेय के नेतृत्व में चलाया गया।विशेष चेकिंग अभियान में रिकॉर्ड 267 बेटिकट यात्रियों को अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से अबतक का सबसे बड़ा राजस्व एक लाख 50 हजार 900 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। सीआईटी श्री पांडेय ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के सभी ऊर्जावान साथियों के अथक प्रयास से अबतक का सबसे बड़ा टारगेट एचीव करने में सफलता हासिल हुई है।उन्होंने बताया कि इसके पहले अभीतक न तो इतने अनाधिकृत यात्रियों को बेटिकट यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया था और न ही इतनी बड़ी राशि(राजस्व)की वसूली हो पाई थी।आलाधिकारियों के दिशा निर्देश पर शनिवार की रातभर लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में गहनता से जांच की गई।जिसमें इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी । विशेष चेकिंग अभियान में टीटीई कुमार अजय,भरतलाल,दिलीप कुमार,रविन्द्र कुमार दुबे, शशिकांत,बैकुंठ यादव के अलावे आरपीएफ के कई जवान शामिल थे।

