गिरिडीह में प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पति पर चलायी तीन राउंड गोली,दो हिरासत में,एक पिस्टल बरामद
1 min read
रांची(झारखंड)।गिरिडीह जिले के बिरनी थाना इलाके के तेतरिया स्लायडीह गांव में शुक्रवार की देर रात एक सनकी प्रेमी ने अपने शादीशुदा प्रेमिका रोजी परवीन और उसके पति सदाम पर तीन राउंड गोली फायरिंग की।प्रेमिका और उसके पति पर फायरिंग करने में दो युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है।इस घटना के बाद दोनों की किस्मत अच्छी थी की दोनों बच गए।जानकारी मिलने पर एसडीपीओ नौशाद आलम और बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गए। पुलिस सूत्रों की माने तो मामले में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मौके से एक पिस्तौल के साथ एक खोखा बरामद होने की बात कही जा रही है।एसडीपीओ नौशाद आलम ने भी इसका पुष्टि करते हुए कहा कि मामला अभी तक के जांच में प्रेम प्रसंग के रूप में ही सामने आया है।लिहाजा, पुलिस उसी एंगल से जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार रोजी परवीन का बिरनी थाना इलाके के बरवाचतार गांव के किसी और युवक नजाम अंसारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इसी बीच उसकी शादी तेतरिया स्लायडीह गांव के सदाम से हो गया।इसी से गुस्से में आकर नजाम ने अपने भाई सद्दाम के साथ मिलकर शुक्रवार की देर रात दोनों रोजी परवीन के घर पहुंचे और घर में सोती अपनी प्रेमिका और उसके पति पर तीन राउंड गोलियां चलाई।