चर्चित विजय योगी के अपहरण-फिरौती कांड का खुलासा,पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर दो गाड़ी,देशी पिस्टल एवं कारतूस किये जब्त
1 min read

सवाईमाधोपुर 13 मई।कुण्डेरा थाना क्षेत्र से युवक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।घटना में शामिल 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर एक कार, एक बोलेरो,देशी पिस्टल और कारतूस जब्त किये गये। अगवा युवक के गांव के ही 3 युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बड़ी रकम पाने की चाहत में इस घटना को अंजाम दिया था।साथ ही पुलिस को गुमराह करने कंट्रोल रूम में फोन कर अपहरण की सूचना भी दी थी।एसपी हर्ष वर्धन अग्रवाला ने बताया कि 15 अप्रेल को थाना कुण्डेरा के पारली निवासी अजय योगी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आज उसका भाई विजय अपने साथी कौशल मीणा व विशाल खंगार के साथ बोलेरो से गया था। शाम 8 बजे के करीब एक अज्ञात विदेशी व्हाट्स अप नम्बर से आये कॉल में भाई विजय के अपहरण का बता फिरौती के लिए 10 लाख रूपये मांगे गये।रिपोर्ट पर थाना रवांजना डूंगर पर प्रकरण दर्ज किया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अग्रवाला द्वारा सम्पूर्ण रेंज व पडौसी जिलों दौसा व जयपुर के रास्तो पर नाकाबंदी करवाई गई। एएसपी हिमांशु शर्मा के सुपरविजन और सीओ अनिल डोरिया के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया। सायबर सेल के अजीत मोगा के तकनीकी अनुंसधान से सामने आया कि फिरौती के लिए अपहरण की इस वारदात में जयपुर निवासी नरेन्द्र सिंह व सोनीपत हरियाणा निवासी अमन उर्फ मोनू की भूमिका संदिग्ध है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस की टीमों द्वारा दोनो बदमाशो का कई दिनों से लगातार पीछा किया जा रहा था।शुक्रवार को कुस्तला तिराहे पर नाकाबंदी में नरेन्द्र और अमन उर्फ मोनू को देशी पिस्टल एवं कारतूस सहित कार से जयपुर से सवाई माधोपुर आते हुए पकड़ा। इनसे पूछताछ व तकनीकी आधार पर इस वारदात में शामिल पाडली निवासी दिलीप मीना,कौशल मीणा,विशाल खंगार को एसएचओ भंवर सिंह कर्दम की टीम ने शुक्रवार रात तीनों बदमाशों को बजरिया सवाई माधोपुर से दबोचने में सफलता प्राप्त की।जिस गाडी से तीनों बदमाश विजय को लेकर आये थे उसको भी जब्त किया जा चुका है।लाखो की फिरौती के लिये किया अगवा।पाड़ली थाना कुण्डेरा निवासी दिलीप मीणा व कौशल मीणा ने विजय का अपहरण कर फिरौती लेने के लिए प्लान बनाया।दिलीप मीणा ने इसके लिए अपने दोस्त टोंक निवासी अमाम एवं तारा को बताया कि विजय का अपहरण कर 20-30 लाख रूपये प्राप्त कर सकते।तारा ने जयपुर निवासी बदमाश मोहन और मोहन ने सोनीपत हरियाणा निवासी अमन उर्फ मोनू व कारौली जयपुर निवासी नरेन्द्र को वारदात के लिए तैयार किया।इस वारदात को अंजाम देने के लिए 14 अप्रेल को मोनू, नरेन्द्र,मोहन,तारा और अमाम गाडी से सवाई माधोपुर आकर रूके।अगले दिन सुबह विजय को कौशल व विशाल ने जयपुर जाने के लिए तैयार किया,दोनो विजय को दिलीप मीणा की बोलेरो गाड़ी से लेकर निकले। कुस्तला तिराहे पर अमाम ने बोलेरो को ईशारा देकर रूकवाया और प्लान के तहत मोनू,अमन,मोहन तथा तारा विजय का अपहरण कर ले गये।बाद में फिरौती के लिए विजय के भाई को विदेशी व्हाट्स अप नम्बर से कॉल किया गया।पुलिस को शक ना हो,कंट्रोल रूम में अपहरण की दी सूचना,अपहरण में शामिल बदमाश कौशल मीणा ने कंट्रोल रूम में कॉल कर अपहरण की सूचना दी ताकि पुलिस को शक नही हो।पुलिस की टीमों ने सार्थक प्रयास कर अपहरण करने वाली गैंग की पहचान कर बदमाशों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।इन पांचों को किया गिरफ्तार,मामले में पुलिस ने नरेन्द्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी कारौली थाना प्रागपुरा जिला जयपुर और अमन उर्फ मोनू पुत्र रमेश जाट निवासी सलीमसर माजरा थाना सदर सोनीपत हरियाणा को आर्म्स एक्ट में बापर्दा गिरफ्तार किया है।इन दोनों को अपहरण के मामले में अलग से गिरफ्तार किया जावेगा।दिलीप मीणा पुत्र मस्तराम मीणा,कौशल मीणा पुत्र शम्भुदयाल मीणा और विशाल खंगार पुत्र केदार निवासी पाडली थाना कुण्डेरा सवाई माधोपुर को अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया।

