अपहरण कर 20 लाख की फिरौती के मामले में दो गिरफ्तार,नाबालिक को किया निरुद्ध,घटना में प्रयुक्त कार बरामद
1 min read
भरतपुर 13 मई।डीग कस्बे से शुक्रवार को युवक को अगवा कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा घटना में शामिल मंशो गुर्जर पुत्र बलबीर (43)),मुकेश गुर्जर पुत्र मोहन (35)निवासी पंडित थोक हेलक थाना कुम्हेर को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को डिटेन किया गया है।एसपी श्याम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कस्बा डीग से गांव भयाडी थाना कुम्हेर निवासी इरफान खान(18)के अपहरण होने की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की गई।थाना डीग,सदर डीग,कुम्हेर और सेवर थाने की एक टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर कस्बा डीग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी घटना में प्रयुक्त इको गाड़ी की पहचान कर तकनीकी सहायता,आसूचना एवं मुखबिर की मदद से मंशो गुर्जर के घर से अपह्रत युवक को 6 घंटे में दस्तयाब कर हेलक रेलवे स्टेशन के पास से घटना में प्रयुक्त इको गाड़ी जब्त की गई। इसके बाद आरोपी मुकेश गुर्जर और बाल अपचारी को पकड़ा गया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।