हाईकोर्ट के नए भवन को लेकर चीफ जस्टिस के साथ सीएम की वर्चुअल मीटिंग
1 min read
रांची ब्यूरो।आगामी 24 मई 2023 को झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं चीफ जस्टिस झारखंड हाईकोर्ट संजय कुमार मिश्रा के बीच वर्चुअल बैठक संपन्न हुई।नए उच्च न्यायालय भवन के उद्घाटन से संबंधित तैयारियों की रूप-रेखा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ तथा अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए।इस वर्चुअल बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह,डीजीपी अजय कुमार सिंह,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना डाडेल,प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे,सचिव भवन निर्माण विभाग सुनील कुमार एवं डीआईजी रांची अनूप बिरथरे उपस्थित थे।