निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के चार अचल संपत्तियों पर ईडी का कब्जा

रांची ब्यूरो।ईडी ने 6 मई 2022 को मनरेगा घोटाले मामले आईएएस पूजा सिंघल के ठिकाने पर छापेमारी की थी।इस छापेमारी के दौरान करोड़ों कैश बरामद हुए थे, जिसके बाद ईडी ने 11मई को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया था।इस मामले की जांच करते हुए ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के कई संपत्तियों को जब्त किया था।मनी लॉन्ड्रिंग के तहत बीते एक दिसंबर को अस्थाई रूप से जब्त पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की चार अचल संपत्तियों की निर्णायक प्राधिकारी की मुहर लगते ही बुधवार को स्थाई रूप से जब्ती हो गई।इन संपत्तियों में रांची के बरियातू रोड स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल,पल्स डाग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर व दो भूखंड शामिल हैं।पहले ईडी ने संपत्तियों को अस्थाई रूप से जब्त किया था,अब एडजुकेडिंग ऑथोरिटी की मुहर लगने के बाद इसपर ईडी का स्थाई कब्जा हो गया है।अब अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन कैसे होगा,इस पर ईडी जल्द ही निर्णय लेगी।

