15 मई को माओवादियों ने किया उत्तर भारत बंद का आह्वान

रांची ब्यूरो।भाकपा माओवादी संगठन ने 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत बंद का आह्वान किया है।माओवादियों ने प्रेस रिलीज जारी कर बंद का ऐलान किया।भाकपा माओवादी संगठन के पूर्व रीजनल ब्यूरो रिजनल कमेटी के प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज जारी किया गया है।जारी रिलीज में कहा गया है,3 अप्रैल को झारखंड के चतरा में कोवर्ट के जरिये नशीले पदार्थ खिलाकर सीआरपीएफ द्वारा किये गये पांच माओवादी नेता की हत्या,छत्तीसगढ़ में 7 अप्रैल को ड्रोन के जरिये की गई भारी बमबारी,झारखंड के पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में एक साल से रॉकेट लॉचर से किये जा रहे अंधाधुंध बमबारी और रामनवमी के अवसर पर बिहार के बिहारशरीफ,सासाराम,गया और देश के विभिन्न भागो में आरएसएस और भाजपा के गुंडो द्वारा भड़कायी गयी संप्रदायिक हिंसा के खिलाफ 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत को सफल बनाएं।बंद से दूध,मेडिकल,एंबुलेंस, अग्निशमन सेवा को मुक्त रखने की बात कही गई है।