केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” पर मिनी चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी
1 min read
रांची ब्यूरो।नेहरु युवा केंद्र,रांची,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार का द्वितीय जिला युवा उत्सव का संयुक्त आयोजन रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक और शोध संस्थान,मोराबादी एवं नेहरु युवा केंद्र द्वारा मोराबादी स्थित रामकृष्ण मिशन के ऑडिटोरियम में सुबह 9:30 बजे से होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची के सांसद माननीय संजय सेठ जी होंगे,विशेष अतिथि में माननीय विधायक कांके समरीलाल,विधायक रांची सी.पी.सिंह,डायरेक्टर खेलकूद विभाग,झारखण्ड श्रीमती सरोजनी लकड़ा जी, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय जी एवं रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी भावेशानंद जी महाराज के साथ जिला रांची के उप-विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव,आई.ए.एस. होंगे I उक्त आयोजन में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे,जिनमें प्रमुख रूप से केंद्रीय जांच ब्यूरो रांची का आजादी किए अभी कौन सा विषय पर मिनी चित्र-प्रदर्शनी,कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग,भारत संचार निगम लिमिटेड एवं रामकृष्ण संस्थान,कौशल विकास योजना की प्रदर्शनी लगायी जाएगीIयुवा उत्सव में पेंटिंग प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,कविता लेखन, फोटोग्राफी एवं ट्रेडिशनल नृत्य की प्रतियोगिता होंगी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की पात्रता 15 से 29 आयु वर्ग के युवा,प्रतिभागी शैक्षणिक संस्थानों,महाविद्यालयो एवं विश्वविद्यालयो से शोर्ट लिस्टेड प्रतिभागी आदि भाग लेंगे विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता जो माह जुलाई में संभावित है और इसके बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागी भाग लेंगेI जिला स्तर की प्रतियोगिता में विजेता ऊूप्रतिभागियों को पुरस्कार राशी(खाते में)एवं प्रमाण पत्र दिए जायेगे Iज्ञात हो की उक्त आयोजन में रामकृष्ण मिशन संस्थान होस्ट संस्थान हैIकार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के प्रमुख महाविद्यालय एवं वाई वी एन विश्वविद्यालय,राय यूनिवर्सिटी के प्रतिभागी भाग ले रहे हैI