मणिपुर में हालात बिगड़े, बीजेपी एमएलए पर हमला, ट्रेनें व इंटरनेट बंद

नयी दिल्ली:पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में भड़की हिंसा अब और विकराल हो गई है।वहां आदिवासी और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के बीच जारी हिंसा कुछ और क्षेत्रों में फैल गई है।इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को अपना कर्नाटक दौरा रद्द कर दिया है।अभी मणिपुर में ट्रेनें और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गईं हैं और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गए हैं। सूत्रों का कहना है कि मणिपुर में हालात बिगड़ने के साथ ही अब गृह मंत्रालय लगातार वहां की स्थिति की समीक्षा कर रहा है।गृहमंत्री अमित शाह भी अब इस पर करीबी नजर रख रहे हैं।हिंसा को देखते हुए राज्य में सेना की 55 टुकड़ियों और अर्द्धसैनिक बलों के 1500 जवानों को तैनात किया गया है।इधर इंफाल में मुख्यमंत्री से मिलकर अपने आवास लौट रहे भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर उपद्रवियों के हमले की खबर है।इसमें विधायक और उनके ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।दोनों को वहां के रिम्स में भर्ती कराया गया है।