शरद पवार ही रहेंगे एनसीपी अध्यक्ष,कोर कमेटी ने इस्तीफा किया नामंजूर
1 min read
नयी दिल्ली:भारतीय राजनीति के धुरंधर शरद पवार के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे को आज शुक्रवार को हुई एनसीपी कोर कमेटी ने नामंजूर कर दिया।अब शरद पवार ही एनसीपी के अध्यक्ष बने रहेंगे। पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि साहेब का कोई विकल्प नहीं है।कमेटी उनके इस्तीफे को नामंजूर करती है।पटेल ने यह भी कहा कि आज की बैठक में पार्टी सदस्यों ने पवार को फिर से सर्वसम्मित से एनसीपी का नया अध्यक्ष चुन लिया है।मीडिया से बात करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार ने तीन दिन पहले अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी।पार्टी नेता इससे स्तब्ध रह गए।आगे की कार्रवाई के लिए पार्टी की तरफ से नया अध्यक्ष चुनने के लिए शीर्ष नेताओं की एक समिति बनाई गई थी।इसी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि हम उनके इस्तीफे को खारिज करते हैं और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का अनुरोध करते हैं।