सदर गंगापुर सिटी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,बाइक सवार तस्कर से 270 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर की बरामद
1 min read
सवाई माधोपुर 4 मई।गंगापुर सिटी सदर थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी में बाइक सवार तस्कर ओम प्रकाश जाटव पुत्र दीपचंद(24) निवासी जाट मोहल्ला मिर्जापुर थाना गंगापुर सिटी को गिरफ्तार कर उसके पास से 270.65 ग्राम स्मैक(ब्राउन शुगर)बरामद की है।एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि वांछित अभियुक्त और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एएसपी प्रकाश चंद व सीओ विजय कुमार सांखला के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना पर गंगापुर सिटी सदर थाना अधिकारी कैलाश चंद्र मय टीम द्वारा बुचौलाई मोड पर नाकाबंदी की गई थी।नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक ओम प्रकाश जाटव को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास 270.65 ग्राम अवैध स्मैक(ब्राउन शुगर) बरामद की गई।इस पर स्मैक और बाइक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त से अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।