72 पुलिस टीमों में शामिल 310 पुलिसकर्मियों ने 303 जगह दबिश देकर दो हार्डकोर बदमाश समेत 128 को किया गिरफ्तार
1 min read
चूरू 4 मई।चूरू पुलिस ने गुरुवार को एक बार फिर एक्शन मूड में दिखी।एक्शन प्लान के तहत 72 पुलिस टीमों में शामिल 310 पुलिस अधिकारी व जवानों द्वारा 303 जगह दबिश देकर 02 हार्डकोर अपराधियों सहित 128 बदमाशो को गिरफ्तार कर 02 वाहन सीज किये गये।अभियान में 01 आर्म्स एक्ट, 02 एक्साईज एक्ट,11 कार्यवाही आरपीजीओ एक्ट के तहत दर्ज की गई।एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि एडीजी क्राइम दिनेश एमएन व आईजी रेंज ओमप्रकाश द्वारा जारी दिशा निर्देषों की पालना में वांछितों की धरपकड़ हेतु उनके सुपरविजन में गुरुवार को जिले के समस्त एएसपी,सीओ और एसएचओ के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमों द्वारा अल सुबह आपराधिक प्रवृति के लोगों के 310 ठिकानों पर दबिश दी गई।एसपी मीना ने बताया कि दबिश के दौरान 2 हार्डकोर बदमाशों समेत 128 को गिरफ्तार किया गया।इस अभियान में आर्म्स एक्ट में 01, आरपीजीओ एक्ट में 11, एक्साईज एक्ट में 02 कार्रवाई कर दो वाहन जब्त किए गए।