कोटा के रणवीर चौधरी हत्याकाण्ड में 4 साल से फरार 25,000 रुपये का इनामी हारून गिरफ्तार
1 min read
कोटा 30 अप्रैल।जिले के आरके पुरम थाना क्षेत्र में श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर गैंगस्टर रणवीर चौधरी की हत्या कर फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी आरोपी हारून पुत्र पीर मोहम्मद उर्फ पीरू(28) निवासी हरिजन बस्ती थाना गुमानपुरा कोटा को गिरफ्तार किया गया है।सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस के साइबर सेल के हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार और कॉन्स्टेबल देशराज तथा थाना पादुकला के कॉन्स्टेबल गोविंद राम द्वारा इसे नागौर जिले से डिटेन कर कोटा पुलिस को सौंपा है।पूर्व में जयपुर ग्रामीण के उपनिरीक्षक रामपाल मय टीम द्वारा 25000 रुपये इनामी आरोपी मनीष सारड़ीवाल को 7 अप्रेल को डिटेन किया गया था।एसपी चौधरी ने बताया कि आरकेपुरम थाना क्षेत्र स्थित श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास 22 दिसम्बर,2019 की शाम रणवीर चौधरी की फायरिंग करके नृशंस तरीके से हत्या की गई थी।गैंगस्टर भानुप्रताप की शिवराज गैग द्वारा हत्या के बाद रणवीर चौधरी भानु गैग का संचालन कर रहा था।इसी गैंगवार मे शिवराज गैंग द्वारा श्रीनाथपुरम स्डेडियम से घूमकर बाहर आते समय रणवीर चौधरी की हत्या कर दी गई थी।एसपी ने बताया कि मामले में पूर्व मे हारून के पिता पीर मोहम्मद उर्फ पीरु(52) निवासी गुमानपुरा,मोहम्मद अनीस उर्फ टिंकु खान(33) निवासी थाना उधोगनगर, शिवराज सिंह उर्फ कालिया (50)निवासी थाना भीमगंज मण्डी,लोकेश सोनी उर्फ कालू (40)निवासी धरियावद, जिला प्रतापगढ,गौरव शर्मा उर्फ गोलू उर्फ छोटू(28)निवासी नई दिल्ली,शराफत अली(49) निवासी थाना कोतवाली जिला बारां हाल थाना आर.के.पुरम कोटा शहर,विक्रम सिंह(40) निवासी थाना कवाई जिला बारां हाल थाना आर.के.पुरम कोटा शहर, मोहम्मद मंसूर (30)निवासी विज्ञान नगर, रशीद अहमद(38)निवासी बोरखेडा जिला कोटा शहर को गिरफतार किया जा चुका था। डीजीपी उमेश मिश्रा द्वारा एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन मे वांछित आरोपियो की गिरफतारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के हत्याकांड मे शामिल चार अभियुक्त हारून,अजय सिंह उर्फ अज्जु बना,महेश हरिजन और मनीष सारडीवाल पर 25-25 हजार इनाम घोषित करवाया गया। इस मामले में अब अजय सिंह उर्फ अज्जू बना व महेश हरिजन की गिरफ्तारी होना शेष है।इन दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।