पुलिस कमिशनरेट द्वारा संचालित पुलिस स्टूडेंट इंटर्नशिप कार्यक्रम की सफल समाप्ति पर 27 अप्रैल को होगा दीक्षांत
1 min read

भोपाल/मध्य प्रदेश।भोपाल पुलिस कमिशनरेट द्वारा संचालित स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम की वर्ष 2022-23 की तैयारियों के सम्बंध में पुलिस कमिश्नर कार्यालय में बैठक ली गई,इसमे विभिन्न कॉलेज के प्रतिनिधियों को बुलाया गया और उन्हे इस सम्बंध मे जानकारी दी गईं कि स्टूडेंट इंटर्नशिप क्या है और इस वर्ष स्टूडेंट इंटर्नशिप के अंतर्गत किन स्कीम को लागू कर के पुलिस इंटर्नशिप का अवसर विभिन्न प्रकार के कालेज के स्टूडेंटस को प्रदान करेंगी।बैठक में कुल 12 स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि इन योजनाओं के अंतर्गत जो आईटी बेस्ड क्राइम,ट्रेनिंग व एनॉलीसिस, सायबर सेक्युटी,महिला व बाल सुरक्षा,ट्रेफिक सुरक्षा,पब्लिक सेफ्टी एवं अवेयरनेस व अन्य मुद्दों से जुड़े हुए विषयों पर आधारित हैं।शहर के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के छात्रों को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जायेगा,जिसके लिये छात्र अपने संस्थानो से ही एप्लाई कर सकेंगे।उक्त अवसर कॉलेज के द्वारा प्रदान किये गये नामो के आधार पर चयन प्रक्रिया के उपरांत होगा। अधिकतर कालेज से 20 से 25 अभ्यार्थियों को चूने जाने का प्रावधान है,परंतु यदि जहां पर रुझान अधिक होगा,वहां पर संख्या बढ़ाई भी जा सकती हैं,ऐसा डीसीपी हेडक्वार्टर श्री विनीत कपूर द्वारा बताया गया। कार्यक्रम मे एडिशनल डीसीपी श्रीमती ऋचा चौबे ने आये हुए 15 कालेज के प्रतिनिधिधियों को यह अवगत कराया कि उन्हे इस कार्यक्रम मे किस तरह से भाग लेना है।कार्यक्रम मे एडवायजर के रुप में स्मार्ट सीटी के इनक्युबेशन सेंटर के इंचार्ज श्री योगेश खाकरे ने भी छात्रों मे प्रतिभा को किस तरह से उपयोग करना है और उन्हे नवीन अविष्कार करने मे किस तरह से मदद की जा सकती है। इसके बारे मे भी बताया और किस तरह से स्मार्ट सीटी की इस योजना को पुलिस इंटर्नशिप कार्यक्रम के साथ जोड़कर के देखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि भोपाल पुलिस कमिशनरेट उक्त कार्यक्रम 27 अप्रैल 2023 को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सभागार में लॉंच करेगी और विगत वर्ष जिन छात्रों ने इसमे भाग लिया उन्हे पुरस्कृत भी करेगी।