कोटा में नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,दो नाबालिग निरुद्ध
1 min read
कोटा 21अप्रैल।थाना गुमानपुरा इलाके में छावनी चौराहा पर 19अप्रेल को मॉर्निंग वॉक पर निकले कोचिंग छात्र अशोक कुमार के साथ मारपीट कर चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समीर अब्बासी उर्फ जिशान कालिया उर्फ मुस्तफा (20)निवासी मोखा पाड़ा थाना कैथूनीपोल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है।सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे हैं मूलत बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ निवासी छात्र अशोक कुमार पर 19 अप्रेल 2023 को सुवालाल कचौरी के पास छावनी चौराहा पर अभियुक्तों द्वारा मारपीट कर चाकू से जान से मारने की नियत से हमला किया गया आरोपी बाद वारदात फरार हो गये थे।एसपी चौधरी ने बताया कि चाकूबाजी की गंभीर वारदात को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन व वृत्ताधिकारी,वृत्त प्रथम अमर सिंह के निर्देशन एवं एसएचओ मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपियों की पहचान कर निगरानी रखते हुये सूचनाऐं एकत्रित कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।शहर के पुराने बदमाशों व मुखबिरों से इनके छुपने के संभावित ठिकानों की जानकारी प्राप्त कर मौखापाडा थाना कैथूनीपोल से वांछित मुख्य आरोपी समीर अब्बासी उर्फ जिशान कालिया उर्फ मुस्तफा को गिरफ्तार कर वारदात में शामिल दो बालको को डिटेन किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में कोटा के थाना कैथूनीपोल और किशोरपुरा तथा झालावाड़ के कोतवाली थाने में 5 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।