मुजफ्फरपुर:साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह पर लगा गंभीर आरोप-घर में बुलाकर कर दी सीओ और राजस्व अधिकारी की पिटाई, FIR दर्ज
1 min read
पटना ब्यूरो।मुजफ्फरपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है,दरअसल मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह पर एक गंभीर आरोप लगा है। दरअसल आरोप है कि विधायक राजू सिंह ने पारु प्रखंड के अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी को अपने घर पर बुलाकर जमकर पिटाई की है,साथ ही जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर खूब गालियाया भी है। मामले को लेकर पारु अंचल अधिकारी अवनी भूषण ने बताया कि विधायक राजू कुमार सिंह ने उन्हें घर पर बुलाया,वो राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक चंद्रदीप राम के साथ पहुंचें,वहां जाने के बाद विधायक ने दोनों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गलियाना शुरू कर दिया,साथ दोनों की पिटाई भी कर दी,और जान से मारने की धमकी भी दी है। राजस्व कर्मचारी चन्द्रदीप राम ने बताया कि विधायक ने अपने लोगों से हमें काफी प्रताड़ित किया है,और खूब पिटा है।वहीं बीच बाजार में पेड़ पर टांग कर पीटने की धमकी दी है।मामले में पारु थाना में विधायक के खिलाफ मारपीट और SC -ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है।यह मामला 11 अप्रैल का ही है,और इस मामले में 15 अप्रैल को केस दर्ज हुआ है।वहीं पूरे मामले को लेकर साहेबगंज विधायक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन पर बात करते हुए इस घटना से इंकार किया है।उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.