हाजीपुर में मां ने अपनी दो बेटी की कर दी हत्या,हत्यारिन मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
पटना(बिहार)।हाजीपुर जिले के सराय थाना क्षेत्र के मणी भकुरहर गांव में दो सगी बहनों की हत्या उसी के मां द्वारा कर दी गई है।दोनों सगी बहन की एक साथ हत्या कर देने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर पहुंची सराय थाना की पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।दोनो सगी बहन सराय थाना क्षेत्र के मणी भकुरहर गांव निवासी नरेश बैठा की पुत्री है।जिसे मां ने ही दोनो पुत्री की हत्या मुंह दबाकर कर दी है।मां ने दोनों पुत्री की हत्या करने की बात पुलिस के सामने स्वीकार की है। आरोपी मां रिंकू देवी को सराय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है।जबकि दोनों मृतका के पिता नरेश बैठा फरार हो गया है।मृतका बड़ी बहन रौशनी कुमारी 14 वर्ष की है।जो इसी साल बिहार बोर्ड मैट्रिक पास की थी।दूसरी बहन तन्नू कुमारी बताई गई है,जो 12 वर्ष की है वो फिलहाल 9 नौवीं की छात्रा है।सराय थाने के पुलिस अधिकारी ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है एवं मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।