नवादा में छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
1 min read
पटना(बिहार)।नवादा जिले में साइबर अपराधियों का जाल बढ़ता जा रहा है।ऐसे में प्रतिदिन कहीं न कहीं पुलिस की छापामारी व गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है।इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की पुलिस नवादा पहुंच एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।साइबर ठग वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मय गांव निवासी राधेश्याम कुमार बताया जाता है।छत्तीसगढ़ पुलिस की हिरासत में साइबर ठग पर आरोप है कि उसने दुर्ग जिले के पुलगाव थाने के अंजोरा चौकी इलाके के एक कारोबारी झम्म्म से बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ₹800000 की ऑनलाइन ठगी की थी, जिसका मामला जिले के पुलगांव थाने में अंजोरा चौकी में आईटी एक्ट व धोखाधड़ी के तहत दर्ज कराया गया था।छत्तीसगढ़ की पुलिस गिरफ्त आये साइबर अपराधी के पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया है।फिलहाल छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस साइबर राधे श्याम को अपने हिरासत में लेकर छत्तीसगढ़ रवाना हो गई है।