राहुल गांधी लीगल मुद्दा को पॉलीटिकल बना रहे हैं:आरसीपी सिंह
1 min read
बिहारशरीफ ब्यूरो।पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी लीगल मुद्दा को जानबूझकर पॉलीटिकल बनाने में लगे हैं। श्री सिंह आज बिहारशरीफ के दीपनगर स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश का कानून सभी के लिए बराबर है।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जाति विशेष का उपमा देकर पूरे जाति को कलंकित करने का कार्य किया है,उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि राहुल का परिवार शहीदी परिवार है, इसमें किसी प्रकार की शक नहीं है,परंतु इसी परिवार से तीन लोगों को प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला था। तीनों का स्मारक दिल्ली में है तथा तीनों प्रधानमंत्री को भारत रत्न का पुरस्कार मिला।आखिर क्यों नहीं गांधी परिवार ने देश के शहीद होने वाले देशभक्तों को यह पुरस्कार दिया।प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री सिंह ने नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला तथा कहा कि नीतीश कुमार की उम्र ढल चुकी है,उन्हें तो खुद राजनीति से संयास ले लेना चाहिए।