वैशाली:थाना परिसर में जप्त खड़ी गाड़ियों में अचानक लगी आग
1 min read
वैशाली ब्यूरो।जिले के लालगंज थाना परिसर में विभिन्न कांडों में जप्त खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लगने से दो गाड़ी का इंजन जलकर राख हो गया।बता दें कि एक पिकअप और एक कार में आग लग गई।जैसे ही आग लगा की वहां के कर्मियों के द्वारा आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया गया।हालांकि मौके पर दो-दो दमकल गाड़ी भी मंगाई गई। एक प्रखंड कार्यालय से दूसरा एक बड़ा दमकल जिला कार्यालय से,जिसने वहां मौजूद गाड़ियों पर पानी मार कर आग पर काबू किया। अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता चल सका हैं।थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि जहां गाड़ी में आग लग गई थी वहां काफी मात्रा में पेड़ के पत्ते एवं अन्य कचरा पड़े हुए थे, तभी अचानक आग की लपट निकलने लगी।आनन-फानन में आग को दमकल के द्वारा बुझाया गया।