राजस्थान:लहसुन की फसल की आड़ में गांजे की खेती पकड़ी,179 किलो वजनी 450 ग्राम गांजे के पौधे बरामद,एक गिरफ्तार
1 min read
झालावाड़ 11 मार्च।कामखेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के गांव सूलिया में परवन नदी के पास एक खेत में लहसन की फसल के बीच गांजे की खेती करते आरोपी रामस्वरूप वैष्णव पुत्र हजारी लाल(60) को गिरफ्तार किया है।मौके से 179 किलो वजनी गांजे के हरे गिले 450 पौधे बरामद किए गये हैं।एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अभियान चलाया हुआ है। मादक पदार्थ तस्करी की आसूचना प्राप्त होने पर इसके प्रभावी अंकुश के लिए डीएसटी एवं सीमावर्ती थाना पुलिस को निर्देश देकर लगातार निगरानी व आसूचना संकलित की जा रही है।शनिवार को एसएचओ धनराज गोचर मय टीम के गश्त करते हुए गांव सूलिया माल के परवन नदी के पास एक खेत पर पहुंचे।खेत में लहसुन की फसल के बीच और बगल के धोरों पर गांजे की खेती मिली। टीम ने मौके से खेत मालिक रामस्वरूप वैष्णव को मादक पदार्थ की खेती करते गिरफ्तार कर गांजे के 450 पौधे जब्त किए है।