झारखंड:वंदना डाडेल को मिला गृह सचिव का प्रभार,झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल


ब्यूरो,रांची:झारखंड की राजनीतिक उथल पुथल के बीच प्रशासनिक तंत्र की भी तबादला व नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।पिछले कई दिनों से झारखंड में प्रशासनिक फेरबदल में कई अफसरों को इधर उधर किया गया। अनेको आरोपों प्रत्यारोपों को दरकिनार कर हेमंत सरकार नौकरशाहों की नियुक्ति और तबादले को लेकर सुखियों में है।इसी बीच बड़ी खबर ये है कि आईएएस वंदना डाडेल को गृह सचिव बनाया गया है। आपको बता दें कि वंदना डाडेल कार्मिक,प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव रह चुकी हैं और अब वो राज्य की नई गृह सचिव होंगी।हेमंत सरकार ने इन्हें गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। मालूम हो कि इसे लेकर कार्मिक विभाग ने शुक्रवार शाम को अधिसूचना भी जारी कर दी है।वहीं गौरतलब है कि वंदना डाडेल उद्योग विभाग की प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी हैं।वहीं राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। लेकिन किन्ही कारणों से हेमंत सरकार ने आईएएस विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव बनाने के फैसले को वापस ले लिया है।इसे लेकर कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने शुक्रवार की देर रात अधिसूचना भी जारी की है।विनय कुमार चौबे वर्तमान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव के अलावा नगर विकास विभाग तथा उत्पाद विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत हैं।इधर जारी की गयी अधिसचूना के अनुसार,ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह अपने कार्यों के साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगे।बता दें अजय कुमार सिंह अभी वित्त विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी हैं।इसके अलावे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर नियुक्त किया जाना था। फिलहाल विनय कुमार चौबे नगर विकास विभाग के सचिव का भी काम देख रहे है।