भ्रष्टाचार के आरोप से मुक्त हुए रांची के तत्कालीन उप परिवहन आयुक्त मनोज कुमार
1 min read
ब्यूरो,रांची।राज्य सरकार ने रांची के तत्कालीन उप परिवहन आयुक्त मनोज कुमार को विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोप से मुक्त कर दिया है।इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर बाकायदा अधिसूचना जारी की गई है।झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज कुमार पर 2017 में कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने,परमिट आवेदनों की जानबूझकर लंबित रखने व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा था।इसके अलावा जाली परमिट निर्गत करने, स्वेच्छारिता,कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का भी आरोप लगा था।पूरे मामले पर परिवहन विभाग ने विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया और कार्मिक विभाग के पास जांच की अनुशंसा की गयी।एक जुलाई 2017 को उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। मनोज कुमार ने इस पर जवाब दिया।विभागीय जांच पदाधिकारी की रिपोर्ट और स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद यह बात सामने आयी है कि जो आरोप लगाये गये हैं वह प्रमाणित नहीं हुए।ऐसे में कार्मिक विभाग ने उन्हें आरोपों से मुक्त करने का फैसला लिया है।