थाना में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
1 min read
प्रतिनिधि,नालंदा।नालंदा जिले के तेलहाड़ा थाना में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या किए जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।बताया जाता है कि तेलहाड़ा थाना क्षेत्र के कोरबा गांव निवासी उदी यादव के पुत्र पहलू यादव को पुलिस ने मर्डर केस में पूछताछ के लिए 5 दिन पूर्व थाना लाया गया था और उसे कंप्यूटर रूम में रखा गया था।बीती रात उसने कंप्यूटर का तार निकालकर खिड़की में फंदा लगाकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओ,डीएसपी सहित कई अधिकारी थाना पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।फिलहाल थाना के सीसीटीवी में यह तय हुआ है कि बबलू यादव कंप्यूटर का तार निकालकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है।परिवार वालों का आरोप है की पुलिस ने पीट पीटकर हत्या कर दी है।