नमक की आड़ में शराब तस्करी:लाखों रुपए कीमत की अवैध शराब से भरे ट्रक को जप्त कर तस्कर को किया गिरफ्तार
1 min read
श्रीगंगानगर 17 जनवरी। राजियासर थाना पुलिस ने मंगलवार अलसुबह नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है।नमक की आड़ में लाखों रुपए की शराब की तस्करी की जा रही थी।थाना पुलिस की टीम ने तस्करी कर रहे आरोपी ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में मेडिकेटेड नशे,मादक पदार्थों,जुआ सट्टा व अवैध हथियारों के साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। राजियासर थाना अधिकारी सत्यनारायण गोदारा मय टीम द्वारा नाकाबंदी में नमक की बोरियां भरे एक ट्रक से पंजाब निर्मित अवैध शराब की 544 पेटियां बरामद की है।नेशनल हाईवे 62 पर नाकाबंदी के दौरान टीम ने सूरतगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवा कर चालक वगता राम पुत्र पेमाराम(21) निवासी भूरतिया थाना नागाणा जिला बाड़मेर से पूछताछ की तो उसने ट्रक में नमक भरा होना बताया।संदिग्ध लगने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 500 पेटियां नमक की नीचे छिपाई हुई मिली। थाना पुलिस की टीम ने अवैध शराब से भरे ट्रक को जप्त कर तस्कर ट्रक चालक वगता राम को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से शराब की तस्करी और नेटवर्क के संबंध में पुलिस की टीम गहनता से पूछताछ कर रही है।इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल आत्माराम की सराहनीय भूमिका रही है।