विधानसभा में गुस्से में लाल हुए सीएम नीतीश,बीजेपी को कहा-शराबी हो गया हैं तुम लोग,सबको भगाओ यहां से
1 min read
ब्यूरो,पटना।बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज बीजेपी के विधायकों ने विधान सभा में जोरदार हंगामा और प्रदर्शन कर रहें थे।सारण में जहरीली शराब से मौत और शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुआ लाठी चार्ज को लेकर बीजेपी विधायक प्रदर्शन कर रहें थे।ये विधायक नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें हैं।विपक्षी सदस्यों का हंगामा इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और बीजेपी के सदस्यों को खूब सुनाया।सीएम ने अपनी जगह पर खड़ा होकर कहा कि शराबबंदी के पक्ष में थे सब,अब क्या हो गया.. सबको भगाओ यहां से… बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,शराबी हो गया तुम लोग,सब को हटवाइए यहां से..।दरअसल,मंगलवार की रात छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है।जबकि अब भी कई लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं।शराब से हुई मौतों को लेकर बीजेपी के सदस्यों ने सदन में जोरदार हंगामा किया।बीजेपी के सदस्यों का आरोप था कि बिहार में लगातार शराब से लोगों की मौत हो रही है बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध रखी है।इसी बीच सदन में बैठे सीएम नीतीश अपना आपा खो बैठे और गुस्से में आगबबूला होकर नीतीश ने बीजेपी के सदस्यों को शराब और न जाने क्या-क्या कह दिया।नीतीश कुमार ने भी अपनी जगह पर खड़े होकर विपक्ष को खूब कोसा और कहा कि ‘शराबबंदी के पक्ष में था
कि नहीं तुम लोग,आज क्या हो गया है।कितना गंदा काम कर रहे हो,तुम्ही लोग गड़बड़ करवा रहे हो।अच्छा किया कि तुमलोगों को छोड़ दिया,कितना गंदा काम कर रहे हो।सबको भगाओ यहां से,गलत बात है।शराब के पक्ष में बोल रहे हो,अब तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।शराबी हो गया तुम लोग,कितना गंदा है।अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा, हटवाइए सबको।सबसे पहले इन विधायकों ने सदन के बाहर हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और फिर विधानसभा का सत्र शुरू होते ही हंगामा करने लगे।इस बीच विधानसभा अध्यक्ष प्रश्नकाल को चलने देने की लागातार अपील कर रहें हैं। पर विपक्ष के नेता सुनने लगें हैं।सीएम नीतीश कुमार ने गुस्सा जाहिर किया और विधानसभा अध्यक्ष हंगामा कर रहे विधायकों को बाहर निकालने के लिए मार्शल को आदेश देने की बात कही।