नवगछिया में हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग,ड्राइवर के चीथड़े उड़े
1 min read
प्रतिनिधि,पटना।नवगछिया पुलिस जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31पर भवानी पेट्रोल पंप के पास भारत गैस एजेंसी की गैस सिलेंडर से भरी ट्रक में देर रात अचानक आग लग गई।ट्रक में आग लगने के बाद ट्रक पर लदी दो सौ से अधिक सिलेंडरों में आग लग गई।जिसके बाद एक-एक कर सिलेंडर में ब्लास्ट होना शुरु हो गया।सिलेंडर में ब्लास्ट लगभग तीन घंटे तक होता रहा।वही ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया।वही ट्रक के ड्राइवर मिंटू की भी मौत जलने से हो गई।वही ड्राइवर के शव का अवशेष मात्र बचा है।सिलेंडर में हो रहे ब्लास्ट के बाद सिलेंडर एनएच के दोनों तरफ खेतों में आधा किलोमीटर तक दूर जाकर गिरा है।वही 200 मीटर दूर भवानी पेट्रोल पंप के पानी के टंकी पर सिलेंडर का टुकड़ा तो जरूर गिरा लेकिन गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप में नहीं लगी।वहीं घटना की सूचना पर खगड़िया और भागलपुर से पहुंची अग्निशमन की गाड़ी के द्वारा आग पर काबू पाया गया। वही घटना की सूचना जब सुबह लोगों को हुई तो लोगों की काफी भीड़ घटनास्थल पर पहुंचकर देखने के लिए जुटी हुई है।वही देर रात से लगे एनएच पर जो जाम लगी थी उसे भी हटवा दिया गया है और एनएच पर गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है।