प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर पिता-भाई समेत तीन लोगों को मारी गोलियां
1 min read
प्रतिनिधि,पटना।राजधानी पटना में अपराधियों ने सरेआम अपराध की घटना को अंजाम दिया हैं।मामला पटना के फुलवारी शरीफ इलाके से जुड़ा है जहां के सब्जपुरा में अपराधियों ने एक शख्स के घर में घुसकर तीन लोगों को गोली मार दी है। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंटू शर्मा के घर में धावा बोला और घर में घुसकर उनके परिवार को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की।फायरिंग की इस घटना में जमीन के कारोबारी मंटू शर्मा,उनके भाई और पिता को गोलियां लगी हैं।घटना के बाद तीनों लोगों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पटना के पास अस्पताल में भेजा गया है।
जिसमें जमीन के कारोबारी मंटू शर्मा की मौत हो गई। वही दोनों का इलाज जारी है। गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है।तीन लोगों को गोली मारे जाने की घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया हैं।