नहीं रहीं मनोज बाजपेयी की मां,एक साल के अंदर दूसरी बार टूटा दुख का पहाड़
1 min read
ब्यूरो,पटना।बिहारी फिल्म एक्टर मनोज बाजपेयी के परिवार पर एक बार फिर से दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।एक्टर की मां गीता बाजपेयीं गुजर गईं।एक साल के अंदर उनके घर में यह दूसरा निधन है।पूरा परिवार इस वक्त सदमे में डूबा है।बताया जा रहा है कि उनकी मां पिछले करीब 20 दिन से बीमार थीं।आज गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।मनोज बाजपेयी का पूरा परिवार इस वक्त शोक में डूबा है।मनोज बाजपेयी की मां अब नहीं रहीं।मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी लंबे समय से बीमार थीं। बताया जाता है कि वह 80 साल की थीं।मनोज बाजपेयी की मां पिछले करीब 20 दिनों से बीमार चल रही थीं और दिल्ली के हॉस्पिटल में उनका इलाज भी चल रहा था।गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे मनोज बाजपेयी की मां का निधन हो गया।बताया जाता है कि मनोज बाजपेयी के लिए उनकी मां एक ढाल की तरह थीं।गीता बाजपेयी के 3 बेटे और 3 बेटियां हैं।इस वक्त पूरा परिवार दुख में डूबा है।बताते चलें कि पिछले साल ही मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का भी निधन हो गया था और अब उन्होंने मां को भी हमेशा के लिए खो दिया।जैसे-जैसे इंडस्ट्री के लोगों को यह दुखद खबर मिल रही है वे मनोज बाजपेयी को सांत्वना दे रहे हैं।पूरी इंडस्ट्री इस दुख के वक्त उनके साथ खड़ी है।