खल्लास गर्ल’ एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर बुधवार को रायपुर में
1 min read
रायपुर।बॉलीवुड की ‘खल्लास गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर बुधवार को रायपुर में कुछ खास पल बिताएंगी।वह सदर बाजार में सहेली ज्वेलर्स को विजिट करने के साथ ही साथ लोगों से भी मिलेंगीं।ईशा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो कई सामाजिक आयोजनों में भी हिस्सा लेती हैं।हाल ही में इनकी एक फिल्म जो कि पॉलिटिकल सटायर है,‘लव यू लोकतंत्र’ आई थी।एक ऐसी ही फिल्म रही,जो आज की राजनीतिक हलचल के बारे में है।ईशा ने हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि कन्नड़,तमिल,तेलगु और मराठी जैसे फिल्मों में भी काम कर चुकी है।ईशा दिल का रिस्ता,डरना माना है,आदि कई फिल्मो में काम किया है।