नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित 2000 रुपये इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
बाड़मेर/नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में करीब ढाई महीने से फरार चल रहे वांछित आरोपी करना राम जाट पुत्र खेताराम निवासी मुंडो का तला सनावड़ा को थान सिणधरी पुलिस ने रविवार को जालौर से गिरफ्तार कर लिया है।30 अक्टूबर को नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी घमण्डा राम जाट एवं करनाराम जाट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी बाड़मेर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एवं सीओ शुभकरण के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी कार्यालय द्वारा दो 2000-2000 के इनाम की घोषणा की गई।आरोपी करनाराम कमठा कारीगर होने से उसकी रिश्तेदारी में कमठा कारीगरी के ठेकेदारों के बारे में जानकारी कर आरोपी के एक रिश्तेदार का जालौर में कमठा का ठेकेदार होने के बारे में पता चला।आसूचना पर रविवार को सांचौर में कमठा का काम करते हुए आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।