सवाई माधोपुर पुलिस की बड़ी सफलता:बैंक डकैती का खुलासा,तीन बदमाश गिरफ्तार
1 min read
सवाई माधोपुर 14 नवंबर। जिला पुलिस द्वारा 21अक्टूबर को शहर के आलनपुर स्थित बैंक ऑफ बडौदा में हथियारों की नोक पर हुई 7 लाख रुपयों की बैंक डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि बदमाश जुगनू बावरी पुत्र सुरज,दिलीप बावरी पुत्र राजू एवं श्याम बावरी पुत्र सुरज बावरी निवासी कच्ची बस्ती हम्मीर पुलिया के नीचे,बजरिया थाना मानटाउन को गिरफ्तार किया गया है।21 अक्टूबर को घटना के रोज दोपहर करीब 4 बजे बैक ऑफ बडौदा आलनपुर में घुसे तीन नकाबपोश बदमाशों ने शाखा प्रबन्धक मनोज जैन की कनपटी पर पिस्तौल लगा दूसरी अधिकारी रश्मि को पिस्तौल दिखाकर बैग में 6.73 लाख रूपये लूट कर ले गये थें। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी विश्नोई द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में वृताधिकारी राजवीर सिंह चम्पावत,थानाधिकारी कोतवाली चन्द्रभान सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मिलित कर विशेष टीम का गठन किया।गठित टीम शहर के सीसीटीवी कैमरा रिकार्डिंग, टोल नाके,चालानशुदा अपराधियों को चैक कर उनकी उपस्थिति की जांच की।पुलिस टीम द्वारा बावरिया बस्ती में रेड देकर घरों का चैक किया गया था।रेड के दौरान मुखबिर से संदिग्धों के बारे में सूचना मिली थी।पुलिस की टीमो द्वारा आरोपियों की तलाश में रींगस, जयपुर,भरतपुर,टोंक,दिल्ली, गाजियाबाद,पिस्तुर,रूद्रपुर उत्तराखंड में जाकर संदिग्धों के रिश्तेदारों एवं दोस्तों के घरों पर दबीशे दी गई।सोमवार को मिले महत्वपूर्ण आउट पूट के आधार थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह की टीम ने इस वारदात में लिप्त जुगनू,दिलीप एवं श्याम बावरिया को लालसोट मण्डावरी हाईवे पर किशनपुरा गांव से बमुश्किल घेरा देकर पकड़ा।पूछताछ में तीनों बदमाशों ने वारदात करना स्वीकार किया है।घटना में इनके और भी साथी शामिल थे।जिनकी गिरफ्तारी तथा माल,हथियार व वाहन की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।