पुस्तकालयों में डिजिटाइजेशन विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा बीएचयू का सयाजीराव गायकवाड़ ग्रन्थालय
1 min read
वाराणसी।काशी हिंदू विश्वविद्यालय,वाराणसी में केंद्रीय ग्रंथालय व गुजरात के गांधीनगर स्थित यूजीसी के सूचना एवं लाइब्रेरी नेटवर्क केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कैलिबर सम्मेलन आगामी 17 से 19 नवम्बर तक आयोजित होने जा रहा हैlयूजीसी का सूचना एवं लाइब्रेरी नेटवर्क केंद्र(इनफ्लिबनेट)देश भर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में ग्रंथालय के आधुनिकीकरण व एकीकृत तकनीकी सेवा प्रदान करने की दिशा में कार्य करता है।काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश विदेश से 500 से अधिक प्रतिभागी तथा विषय विशेषज्ञों के आने की संभावना है| सम्मेलन का मुख्य विषय “भावी पीढ़ी के शैक्षणिक परिदृश्य हेतु पुस्तकालयों में डिजिटल परिवर्तन की परिकल्पना” रखा गया है। प्रस्तुतियाँ तथा शोधपत्र प्रमुखतःराष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए पुस्तकालय,पुस्तकालयों में उभरती प्रौद्योगिकि और प्रवृत्तियां एवं अनुसंधान डेटा प्रबंधन सहित ओपन साइंस ओपन लाइब्रेरी से संबंधित हैं। इस सम्मेलन में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया व अनेक अफ्रीकी तथा यूरोपीय देशों से वक्ता व प्रतिभागी या रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया के फलिन्डर्स यूनिवर्सिटी के ग्रंथालय सेवा निदेशक प्रशांत पाण्डेय सम्मेलन के आरंभ में मुख्य व्याख्यान देंगे।इस सम्मेलन में जहाँ एक ओर 16 अतिथि विद्वानों द्वारा विशिष्ट व्याख्यान दिए जाएंगे वहीं साथ में 51शोध पत्र व 48 पोस्टर प्रस्तुतियाँ होंगी।दिनांक 19 नवंबर को समापन के पूर्व विशिष्ट विद्वानों के मध्य चर्चा भी आयोजित है।इस सम्मेलन का शुभारंभ 17 नवंबर 2022 को प्रातः10:00 बजे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(बीएचयू)के निदेशक व प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन द्वारा किया जाएगा।समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के निदेशक प्रोफेसर टीएन सिंह होंगे।यह सूचना काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार सिंह ने दी।