बीएचयू में आशा-2022अर्न्तराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ
1 min read
बनारस ब्यूरो।राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, मिर्जापुर,काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आशा-2022 का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र,आचार्य प्रभारी, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा, कुलपति डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय, लखनऊ,विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अंबिका प्रसाद सिंह, पूर्व कुलपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय,वेटरनरी एंड एनिमल साइंस,मथुरा,प्रोफेसर एम. एम.गोरे,डीन,(एम.एन.एन. आई.टी)प्रयागराज ने विश्वविद्यालय के संस्थापक पं.मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक प्रोफ़ेसर एनके सिंह एवं डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर पीके मिश्रा ने संगोष्ठी में नौजवान शोधार्थियों,शिक्षकों को 5 मूल्य मंत्र दिए एवं छात्रों को हयूमैनिटी,एनिमल सांइस,एग्रीकल्चर एवं एप्लाईड सांइस के क्षेत्र में शोध पर जोर दिया।उन्होने “मेरा गाँव मेरा देश” मूल मंत्र पर जोर दिया।विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर एम.एम. गोरे ने रिसर्च मैथड पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में लगभग 500 डेलीगेटस ने भाग लिया जिसका संचालन ट्रैक-1एप्लाईड सांइस के संरक्षक डॉ राघवेन्द्र रमन मित्र,ट्रैक-2 हयूमैनिटी डॉ कौस्तुभ चटर्जी ट्रैक-3 एग्रीकल्चर डॉ प्रज्ञा मिश्रा ट्रैक-4 एनिमल साइंस डॉ मैथ्यू ने किया।संगोष्ठी के आयोजन समिति ने समस्त प्रतिभागियों का आभार जताया।