जनसाधारण के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उद्यमी सम्मेलन सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन


जमुई ब्यूरो: सोमवार को उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजना के अंतर्गत जमुई जिले के चयनित लाभुकों को उपलब्ध कराए गए ऋण से उनके द्वारा संचालित व्यवसाय को जनसाधारण के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उद्यमी सम्मेलन सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उद्यमी सम्मेलन सह प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह(भाप्रसे) के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।उद्यमी सम्मेलन में पीएमईजीपी,मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना,मुख्यमंत्री अति पिछड़ा उद्यमी योजना,जीविका के द्वारा कुल 20 स्टॉल पर उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिलाधिकारी जमुई के द्वारा सभी उत्पादों का निरीक्षण किया गया एवं उद्यमियों के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की गई।जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कहा गया कि जिला उद्योग केंद्र जमुई के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जरूरतमंद एवं योग्य लाभुकों को रिंकी राशि मुहैया कराई जाती रही है।उद्यमी सम्मेलन में खासकर मुख्यमंत्री महिला योजना के अंतर्गत लगाए गए स्टॉल पर फर्नीचर,बेकरी प्रोडक्ट की गुणवत्ता को देखकर सभी लोग प्रभावित थे।जिलाधिकारी महोदय के द्वारा मौके पर उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के बीच स्वरोजगार के प्रति जागरूकता बढ़ी है।ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई इससे ग्रामीण क्षेत्रों की जनता आत्मनिर्भर होगी एवं जिले के अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप लोगों को जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ऋण की स्वीकृति प्राप्त हुई है उससे अपना व्यवसाय करें एवं ससमय ऋण का भुगतान करें।उद्यमी सम्मेलन सह प्रदर्शनी कार्यक्रम के अवसर पर महाप्रबंधक अनुमंडल पदाधिकारी जमुई,जिला उद्योग केंद्र जमुई,जिला अग्रणी बैंक जमुई सभी बैंकों के समन्वयक एवं उद्योग विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।