3390 करोड़ लागत की सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण से बिहार के विकास को मिलेगी रफ्तार: तारकिशोर प्रसाद,पूर्व उप मुख्यमंत्री
1 min read
पटना ब्यूरो।बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री-सह-लोक लेखा समिति के सभापति श्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार को सड़क परियोजनाओं की सौगात के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के प्रति आभार प्रकट किया है। आज बक्सर में 3390 करोड़ रुपए की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी जी ने किया है।उन्होंने कहा कि गंगा पर पुल के निर्माण से उत्तर एवं दक्षिण बिहार में आवागमन बेहतर होगा और बाहरी वाहनों का परिवहन सुगम रूप से हो सकेगा। श्री प्रसाद ने कहा कि इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने सोन नदी पर 210 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पन्डूका पुल का भी शिलान्यास किया है।इस पुल का निर्माण हो जाने से रोहतास से झारखंड की दूरी 100 किलोमीटर से घटकर मात्र 2 किलोमीटर हो जाएगी।उन्होंने इन महत्वाकांक्षी योजनाओं की सौगात बिहार को देने हेतु संपूर्ण बिहार वासियों की ओर से केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है।आज के समय में त्वरित विकास के लिए अच्छी और सुगम सड़कों का होना बेहद जरूरी है।इन परियोजनाओं के निर्माण से बिहार के विकास को रफ्तार मिलेगी।