राज्य के 22वें स्थापना दिवस समारोह में शुरू होगी मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना
1 min read
ब्यूरो,रांचीःझारखंड के 22वें स्थापना दिवस समारोह में सरकार कई योजनाओं की शुरुआत करेगी।इसमें सीएम सारथी योजना,गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और एकलव्य स्किल स्कीम योजना का शुभारंभ सरकार की तरफ से किया जायेगा।इंडस्ट्रियल पार्क एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी-2022,इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी- 2022 और झारखंड एथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी- 2022 को भी इसी दिन लॉन्च किया जायेगा।बता दें,इस बार यह स्थापना दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जायेगा।समारोह तीन घंटे का होगा।कार्यक्रम दोपहर तीन बजे शुरू होगा और शाम छह बजे समाप्त होगा।इस दिन सरकार की तरफ से पांच हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने की योजना है,जिसमें चार नयी योजना और तीन सरकार की नयी नीति है।राज्य सरकार की तरफ से लाभुकों के बीच दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।एक हजार से ज्यादा से ज्यादा नव चयनितों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।झारखंड की कला संस्कृति,गीत संगीत और नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री राहत योजना के पोर्टल की भी लॉन्चिंग करेंगे।