फरार कुख्यात फंटूस कुमार को राजस्थान व बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर किया गिरफ्तार
1 min read
ब्यूरो,पटना:राजस्थान के उदयपुर में एक गोल्ड लोन कंपनी में महालूट को अंजाम देने वाले शख्स को राजस्थान व बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नालंदा जिले के खीरु बिगहा से गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से 6 लाख नकद और एक केटीएम बाइक बरामद की है।खीरु बिगहा गांव निवासी कुख्यात फंटूस कुमार लूट को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से अपने गांव में मौज मस्ती कर रहा था।इस लूट की घटना को 22 अगस्त को अंजाम दिया गया था।22 अगस्त को फंटूश ने बंदूक की नोक पर मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के सुंदरवास स्थित कार्यालय से मात्र 23 मिनट में 24 किलो सोने के जेवरात और 11 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गया था।इस घटना के बाद नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया गया था।मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।साक्ष्यों के आधार पर पुलिस नालंदा पहुंची और आरोपी को खीरु बिगहा गांव से धर दबोचा।आरोपी की शनिवार को गिरफ्तारी हुई।बिगहा गांव में जैसे ही पुलिस पहुंची गांव में हड़कंप मच गया।नगरनौसा थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि उदयपुर जिले के प्रतापनगर थानाध्यक्ष सुंदर सिंह के नेतृत्व में आई पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर नगरनौसा पुलिस के सहयोग से खीरु बिगहा गांव में छापामारी कर गांव निवासी फंटूस कुमार को 6 लाख नगद व एक केटीएम बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई थी और टेक्निकल एविडेंस जुटा कर नालंदा पहुंची,गिरफ्तार फंटूस कुमार को राजस्थान पुलिस टीम अपने साथ ले गई है और उससे पूछताछ की जा रही है।