छठ पूजा में घर आ रहे बीएमपी के दो जवानो की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
1 min read
प्रतिनिधि,पटना।भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिलौटी गांव के पास शनिवार अहले सुबह ट्रक और बाइक की टक्कर में चंपारण के रहने वाले दो पुलिस जवानों की मौत हो गई।दोनों जवान एक ही बाइक पर सवार होकर बक्सर के डुमरांव से मोतिहारी आ रहे थे।इसी दौरान ये धटना हुई है। मृतकों की पहचान 25वर्षीय सुशील कुमार झा और 26वर्षीय जगदीश साह के रूप में की गई है।सुशील झा पश्चिम चंपारण के सिकटा थाना क्षेत्र के बेहरी गांव के तो वही जगदीश साह पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के पंजियरवा गांव के रहने वाले थे।दोनों डुमरांव बीएमपी-4 में कार्यरत थे।